ज्योति कुमारी जिला जमुई ,सिकंदरा से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की विज्ञान का यह युग मानव के लिए वरदान के साथ साथ अभिशाप भी है। आवशयकता की पूर्ति और विकास की अंधी दौड़ में हम इतने प्रदुषण फैला चुके है की खुली हवा में जीवन जीना दिनो-दिन मुश्किल होता जा रहा है।कारखाने से निकलने वाला धुंआ और उत्सर्जन से गोलबल वार्मिंग का खतरा विश्व-व्यापी हो गया है।दूसरी तरफ पेड़ो की अंधाधुंध कटाई, पर्यावरण को बचाना बहुत जरुरी है इसी तरह आप भी अपने क्षेत्र में हो रहे बदलाव उस पर अपने विचार को हमारे साथ बाँट सकते है ,हमारे निशुल्क 08800984861 नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर।