जमुई जिले से अमित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें मोबाइल वाणी के खबर का असर देखने को मिला। वे बता रहे है की मोबाइल वाणी में खबर प्रसारित हुई थी जिसका सिर्सक था "सिकंदरा बाजार में बहता है नाली का पानी" इस खबर का असर न ही विधायक के काम में दिखा न ही किसी सरकारी अधिकारी के काम में दिखी, बल्कि इस खबर का असर लोगो के बिच देखने को मिला , यहाँ के लोगो ने खुद से नाली को साफ़ किया और बाजार में बहता पानी को रोका। यदि आप भी इस तरह का खबर हमसे साझा करना चाहते है तो हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे