जमुई: सिकंदरा प्रखंड, जिला जमुई से अमित कुमार जी कहते हैं कि मोबाइल वाणी के माध्यम से सिकंदरा प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चलाया गया अभियान सफल साबित होता नज़र आ रहा है और इसका असर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिख रहा है। दरअसल सिकंदरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का आभाव होने का मुद्दा मोबाइल वाणी पर स्थानीय रिपोर्टर्स के द्वारा उठाया गया था, जिस पर 4032 लोगो ने जन समर्थन किया था और इसी समर्थन के बल पर मोबाइल वाणी की ओर से एक पत्र नर्गत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं और प्रजनन सम्बंधित समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है। पत्र मिलने बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पदाधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुधार हेतू कवायद तेज कर दी है। इतना ही नहीं इस मुद्दे को अख़बारों में भी काफी प्राथमिकता दी गई है।