अमित कुमार जी बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से फुलेश्वर जी से बात कर रहे है, जिसमे फुलेश्वर ठाकुर ने कहा है की प्रत्येक दिन बिहार मोबाइल वाणी सुनते है, इस माध्यम से कहीं का भी जानकारी निशुल्क प्राप्त होती है, शिक्षा का अधिकार अधियम का अभियान चलना चाहिए, इससे लोगो को जानकारी मिलेगी।इनका सुझाव है की और भी बेहतर रूप से प्रसारित करके आम लोगो तक पहुँचाया जाये।