जमुई,सिकंदरा से मुकेश कुमार बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं की विकलांगो के लिए जो ब्यवस्था RTE के तहत होती है वो इनके गांव के विधालय में नहीं है और मध्यान भोजन जो बच्चो को मिलता है उसमें से भी गांव के कुछ दबंग खा जाते हैं इसलिए सरकार से गुजारिश करते हैं की मध्यान भोजन को लेकर कार्यवाही हो।