जिला जमुई से विजय कुमार बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम जानकारी दे रहे है की प्रखंड मुख्यालय से सिजोरी ग्राम तक की सड़क जर्जर अवस्था में है वाहनो- जाना काफी मुशिकल हो गया है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जनता की परेशानी का हल नहीं निकल रहा है अत: सड़क मरम्मति का कार्य हो.