मढ़ौरा में स्थित विधालयों में बुधवार को क्रिसमस डे व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती धुमधाम से मनाई गयी इस दौरान प्रखंड के तेजपुरवा स्थित द अचीवमेंट पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन के साथ क्रिसमस-डे एवं अटल बिहारी वाजपाई की जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रंजन सिंह के साथ सभी छात्र एवं शिक्षक ने माता तुलसी का पूजन किया साथ ही बाजपेई के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया, छात्रों के साथ केक काट कर क्रिसमस डे मनाया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सेंटा क्लॉज के रूप में सबको भाव विभोर कर दिया। प्राचार्य सुमित कुमार सिंह ने बच्चों को उनके जीवन में तुलसी के पौधे के चिकित्सकीय और आध्यात्मिक गुणों के बारे में बताया और शिक्षकों एवं बच्चों के बिच तुलसी के पौधों का वितरण किया। उपस्थित शिक्षक निवेदिता सिंह, मनीष सिंह, गौरव सिंह, संजना सिंह, प्रिया सिंह, प्रज्ञा सिंह, कन्हैया सिंह, साहिन सिद्धिकी एवं विकाश कुमार का कहना है कि सभी उत्सवों को एक साथ मना कर बच्चों द्वारा सर्व धर्म समभाव का संदेश देना चाहते हैं।