केसठ।प्रखंड संसाधन केंद्र केसठ के सभागार में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी सह मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने की। वही संचालन नसरुद्दीन अंसारी एवं मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। गुरु गोष्ठी में प्राथमिक,मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए।बीईओ ने समय से चेतना सत्र का संचालन करने,समय से विद्यालय खोलने और बन्द करने को लेकर सख्त निर्देश दिया।उन्होंने मध्यान्ह भोजन,कक्षा कक्ष,शौचालय, विद्यालय परिसरऔर बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर निर्देश दिया।इसके अलावा बीईओ ने समय सारणी के अनुसार पठन-पाठन का कार्य संपन्न करने एवं मिशन दक्ष के बारे में नियमित रूप से समय से संचालन करने को लेकर विशेष निर्देश दिया।विदित हो कि नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के योगदान करने के बाद प्रधानाध्यापकों के साथ यह पहली बैठक थी।मौके पर साधन सेवी अनिल कुमार, मुकेश कुमार, ललन सिंह, विजेंद्र मिश्र, त्रिवेणी राम, विजेंद्र राय ,अजय दुबे, किरण कुमारी, पुष्पा कुमारी ,गुलाम मुस्तफा समेत अन्य प्रधानाध्यापक मौजूद थे।