बाहर से आने वालों पर रखी जाएगी नजर, जांच का दायरा बढ़ाने का दिया गया निर्देशकोरोना के नए वैरियंट पर अलर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कोरोना को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीपी पांडेय को नेतृत्व में कंट्रोल रूम संचालित गया है। कंट्रोल रूम की मानीटरिंग करने के लिए एपीडमोलाजिस्ट डा. मुबारक अली को जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी भी क्षेत्र में मरीज पाए जाने पर वहां पर फौरी तौर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। मरीजों के ऑक्सीजन लेबल पर रखें नजर अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच में आक्सीजन के स्तर पर नजर रखे। आक्सीजन लेबल की जांच करें। 90 प्रतिशत से नीचे गिरने पर एलर्ट हो जाए और मरीज को हायर सेंटर पर रेफर करें। ताकि उस मरीज को प्रयाप्त मात्रा में आक्सीजन मुहैया हो सके और जरूरत पड़ने पर वेंटीलेटर भी। संतकबीरनगरः देश में कोरोना के मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने एलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ जिले के स्वास्थ्य महकमे को पूरी तरह से एलर्ट कर दिया गया है। गांव से लेकर शहर तक सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों पर नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना का प्रकोप एक बार फिर देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। नया वैरियंट भी तेजी से पांव पसार रहा है। इसी के बाद पहले केन्द्र और फिर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट किया है। प्रदेश सरकार का निर्देश मिलने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने पीएचसी-सीएचसी के सभी चिकित्सकों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया है। कहा कि सर्दी-जुकाम-बुखार के मरीजों को गंभीरता से लें। सर्दी और बुखार इस कदर हो कि उसे अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आए तो उसकी विस्तृत जांच करें। एंटीजन के साथ आरटीपीसीआर की जांच के लिए स्वाब का नमूना भी संकलित करें। अस्पताल में मास्क के साथ-साथ ग्लब्स का प्रयोग करें। मरीजों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। एएनएम और आशा के माध्यम से गांव में रखी जाएगी नजरबाहर से आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए आशाओं के साथ-साथ एएनम को भी को एलर्ट किया गया है। यदि कोई व्यक्ति गैर प्रांतों से घर लौट रहा है और उसे किसी प्रकार की बीमारी पकड़ रही है तो इसकी सूचना निकट के चिकित्सालय को दें। चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच कर जांच करेगी