जिला समस्तीपुर से सोनाली कुमारी बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जवाहर लुत्ती बाल विकास केंद्र कराय में चाइल्ड राईट के तत्वधान में राष्ट्रीय पोषो सप्ताह के अवसर पर मिडिया,आंगनबाड़ी सेविका बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रखंड समुख जन-प्रतिनिधि एवं समाज के नेतृत्वकारी लोगो के साथ प्रखंड स्तरीय पोषो समाध कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति भवन में किया गया इसकी अध्यक्षता प्रखंड समुख राजीव तथा संचालन रविन्द्र पासवान ने किया और कहा की प्राकृतिक ने मानव के बीच से कुपोषण दूर करने के लिए प्रयाप्त मात्रा में संसाधन दिए है किन्तु जानकारी के अभाव में लोग उपयोग करने से वंचित रह जाते है।सरकार बाल कुपोषण को मिटाने के लिए बाल कुपोषण मुक्त बिहार का अभियान चला रही है जिसके माध्यम से स्वक्षता पोषण,साफ-सफाई पर विशेष बल दिया गया है।प्रतेक आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी विकास समिति का गठन किया गया है।