स्थानीय डॉ.श्रीकृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में नैक मूल्यांकन के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें नैक के भावी मूल्यांकन के विषय में चर्चा हुई। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय परिवार के शिक्षकों को जानकारी दी गई कि महाविद्यालय द्वारा भेजे गए आईआईक्यूए को संदर्भित एजेंसी द्वारा 15 मार्च 2023 को स्वीकृत कर लिया गया। इसी तरह 28 अप्रैल 23 को जांच एजेंसी द्वारा एसएसआर को स्वीकृत किया गया। प्राचार्य ने बतलाया कि नैक मूल्यांकन की दिशा में हम दो कदम आगे बढ़ चुके हैं। महाविद्यालय के शिक्षकों,कर्मचारियों व विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के सहयोग से नैक मूल्यांकन को संपन्न कराया जाएगा। इस संदर्भ में प्राचार्य ने बतलाया कि इस संदर्भ में मूल्यांकन एजेंसी ‘नेशनल एसिस्मेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल’ बेंगलुरु द्वारा एसएसएस से संदर्भित पत्र भेजा गया है। इस पत्र के अनुसार 2017/18 सत्र से लेकर 2022/23 के सत्र में इस महाविद्यालय में अध्ययन कर चुकी व अध्ययनरत छात्राओं से फोन और ई. मेल आई. डी.पर फीडबैक मांगा जाएगा। इस संदर्भ में प्राचार्य ने छात्राओं से अपील की है कि वे तत्परतापूर्वक उनको अपना फीडबैक महाविद्यालय के हित में अवश्य दें ताकि सुचारू रूप में एन नैक मूल्यांकन संभव हो सके।