अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मांग-पत्र सौंपा गया। आज विश्वविद्यालय में अनेक प्रकार की समस्याएं हैं जिनके त्वरित समाधान की आवश्यकता है। छात्रों के हित तथा विश्वविद्यालय परिवार के हित को देखते हुए कुलपति से विद्यार्थी परिषद ने ग्यारह मांगें रखी। इन ग्यारह मांगों पर विचार विमर्श के बाद कुलपति ने उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का वादा किया। विद्यार्थी परिषद के इन मांगों में भूमि अधिग्रहण हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन, पीएचडी के लिए नियमावली का यथाशीघ्र निर्माण,विभागीय पुस्तकालय की स्थापना,यातायात व्यवस्था में सुधार, कैंटिन तथा शुद्ध पेय जल की सुविधा, छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, डिजिटल व्यवस्था में सुधार, लम्बित फेलोशिप का भुगतान, आधारभूत व सुविधाओं का विकास एवं सौन्दर्यीकरण आदि शामिल थे।