मोतिहारी नगर निगम के सभागार में सफाई को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मेयर प्रीति कुमारी ने की। इस दौरान,जमादारों को नाले की उड़ाही को लेकर अलग-अलग टारगेट दिया गया। टारगेट पूरा नहीं होने पर कार्रवाई होगी। मौके पर डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त प्रवीण कुमार, शंभू शरण, प्रधान सहायक शेखर कुमार सहित अन्य थे। बायो माइनिंग पद्धति से कचरे को ़किया जाएगा खत्म मेयर मोतिहारी नगर निगम के क्षेत्रों में रोड किनारे व नाले में जमा कचरे की समस्या के समाधान के लिए पहल शुरू की गयी। इसके तहत लीगेसी वेस्ट प्लांट लगाकर पुराने कूड़े से कंक्रीट, पॉलीथिन व मिट्टी को अलग कर शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा।कुमारी ने बताया कि बायो माइनिंग पद्धति द्वारा कचरे को ़खत्म किया जाएगा।