जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन को लेकर विद्यलय के सभागार में बुधवार डीईओ संजय कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। परीक्षा 29 अप्रैल को सम्पन्न होगी। अध्यक्षता डीईओ संजय कुमार ने की। संचालन प्राचार्य एस त्यागराजन ने किया। केंद्राधीक्षकों व बीईओ को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को इसके लिए पूर्व तैयारी करने की बात कही। वही विद्यालय प्रबंधन द्वारा नवोदय विद्यालय में बच्चों को ज्यादा संख्या में परीक्षा में शामिल कराने के लिए सभी बीईओ को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रत्त् भेंट देकर सम्मानित किया गया। इसमें तुरकौलिया बीईओ आशा कुमारी, कल्याणपुर बीईओ अमरेंद्र कुमार व केसरिया बीईओ बिंदा महतो को अधिक संख्या में फॉर्म भरवाने के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य एस त्यागराजन ने कहा कि 29 अप्रैल को होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिला हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए जिले भर में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।