पीपराकोठी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मुख्य चौराहे पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ मुकेश कुमार, मुखिया हेमंत कुमार व प्रमुख रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडा दिखाकर वार्ड कचरा संग्रह करने वाले ठेला को रवाना किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया हेमंत कुमार ने कहा वार्डो से संग्रहित होकर कचरा निस्तारण स्थल पर पहुंचेगा जहां ठोस कचरे से जैविक उर्वरक का निर्माण होगा। जबकि तरल व प्लास्टिक कचरों का निस्तारण किया जायेगा। जिससे हर तरह के कचरे की समस्या का समाधान किया जा सकेगा। जिससे गांव में गंदगी नहीं होगी और गांव स्वच्छ रहेगा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा की है। बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि ओडीएफ प्लस व कचरा प्रबंधन में सभी के सहयोग से प्रखण्ड को राज्य स्तर पर सम्मान मिला है। कहा कि जिले के एक मात्र प्रखण्ड पीपराकोठी के सभी पंचायतों में सूखा व गीला कचरा के प्रबंधन पर काम हो रहा है। लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत घरों से गीला व सूखा कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। मौके पर पूर्व प्रमुख सुदर्शन राय, सरपंच मनोज कुमार, पंसस रीतज कुमार, गजेंद्र राय, अवध महतो, संजय शर्मा, गुड्डू कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।