समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को राधाकृष्णन सभागार में आयोजित की गयी। अध्यक्षता डीएम सौरभ जोरवाल ने की। बैठक में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी। डीएम ने स्वास्थ्य कार्यों में सुधार लाते हुए कार्यों में प्रगति लाने को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पांच पीएचसी व सीएचसी जिनका परफॉमेंस सबसे खराब है,उसमें सुधार लाने की हिदायत दी गयी। वहीं बंजरिया, तेतरिया, मधुबन, हरसिद्धि,कल्याणपुर ,कोटवा व फेनहारा स्वास्थ्य केन्द्र के एमओआईसी में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अनुमंडल स्तर पर रोस्टर के अनुसार कार्यों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। डीएम श्री जोरवाल ने कहा कि मई माह से सभी पांच अनुमंडलों में उनके संबंधित पीएचसी व सीएचसी के साथ बारी बारी से समीक्षा की जाएगी। खराब परफॉर्मेंस वाले पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएच में सी सेक्शन आरंभ करने का निर्देश दिया। डीएम श्री जोरवाल ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कोविड 19, मिजिल्स,कालाजार,एईएस व जेई,मलेरिया,फाइलेरिया आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, एसीएमओ,डीएस, डीपीएम, डब्ल्यूएचओ, केयर सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।