मोतिहारी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल तेज हो गयी है। इसके तहत 25 अप्रैल से गलत तरीके से शहर में वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अभियान में सड़क पर बनी उजली पट्टी के बाहर खड़े किये गये दो पहिया व अन्य वाहनों को पकड़ा जाएगा। जिनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी। इसी प्रकार, निर्धारित जगह की जगह यत्र-तत्र खड़े टेंपो को जब्त किया जाएगा। दुकानदार अगर सड़क पर सामान फैला कर बेचते पकड़े जायेंगे तो कार्रवाई होगी। इसको लेकर माइकिंग भी करायी गयी है। नगर आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल से अभियान शुरू होना है। इधर, मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि उजली पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने पर जुर्माना होगा। निर्धारित जगह की जगह यत्र-तत्र ऑटो खड़ी करने पर पर भी कार्रवाई होगी। मेयर ने शहरवासियों से जाम की समस्या से निदान के लिए सहयोग करने की अपील की। नये पार्किंग स्थल किये जा रहे चिह्नितजाम की समस्या को देखते हुए नये पार्किग स्थल व वेडिंग जोन के लिए स्थल चिह्नित किया जा रहा है। इस कड़ी में बलुआ ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया है। साथ ही यहां वेडिंग जोन के लिए भी जगह चिह्नित हुआ है। ताकि यत्र-तत्र वाहन खड़ी करने से होने वाली जाम की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।