पीपराकोठी नवोदय विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कला का प्रदर्शन किया। व अद्भुत अभिनय से उपस्थित आगंतुकों को मंत्रमुग्ध किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. केजी मंडल, पूर्व प्राचार्य जेएन प्रसाद, प्राचार्य एस त्यागराजन व पंसस रितज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चें देश के भविष्य हैं, यही भारत को दुनिया के शिखर पर पहुंचायेगे। नवोदय विद्यालय शिक्षा का बुनियाद गढ़ता है। लक्ष्य बनाकर अपनी पढ़ाई करें। मेहनत करने वालों को एक न एक दिन मंजिल जरूर मिलती है। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चों ने अपने स्वागत गान के साथ पुष्प गुच्छ देकर किया गया। वही प्राचार्य एस त्यागराजन ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उनमें बेहतर संस्कार व उच्च ज्ञान को समाहित करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से किया। वहीं बच्चों के ग्रुप ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों के दिल को जीतते हुए खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के सफलता में पीके मिश्रा, विक्रम पंडित, अभय कुमार, विजय कुमार, नीरज कुमार साहू, डेजी शुक्ला, जयराम यादव, अनिता सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई। मौके पर राजू सिंह सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।