शहर में लचर हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गयी है। इसके तहत नगर निगम ने दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसका अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई होगी।आगामी 25 अप्रैल से इसको लेकर अभियान भी शुरू होने जा रहा है।जागरूकता के लिए माइकिंग भी करायी जाएगी। मुख्य पथ में उजली पट्टी के बाहर बाइक, गाड़ी खड़ी करने पर होगा जुर्माना शहर के मुख्य पथों में उजली पट्टी से मार्किंग की गयी है। मोतिहारी नगर निगम के प्रभारी आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त पट्टी से बाहर बाइक, गाड़ी, ढेला आदि नहीं लगाना है। इसी प्रकार दुकानदार भी दुकान से बाहर सड़क पर सामान फैला कर नहीं बेचेंगे। ऐसा करते पाये जाने पर वाहनों व सामान को जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा। वाहनों को जब्त कर मुफस्सिल थाना में रखा जाएगा। जहां डीटीओ के द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 अप्रैल से अभियान शुरू होगा। इसके पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग की जाएगी।