प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करने के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बुधवार को रेड क्रॉस सोसायटी में बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय परामर्शदाता, प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के डॉ. धर्मा राव व विश्व स्वास्थ्य संगठन राज्य परामर्शदात्री यक्ष्मा विभाग के डॉ कुमार गौरव ने यक्ष्मा रोगियों के पोषाहार व निश्चय मित्र योजना के बारे में चर्चा की। वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ई विभूति नारायण सिंह ने कहा कि जिला यक्ष्मा विभाग व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं हो पाया है। रेड क्रॉस के अध्यक्ष का आरोप था कि उनके अथक प्रयास के बाद भी यक्ष्मा विभाग से अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हो पा रहा है। उन्होंने 275 लोगों को पिछले माह टीबी रोगियों को निश्चय मित्र योजना के तहत गोद लिया था। जिनमें194 व्यक्तियों को खाद्य सामग्री ,फूड बास्केट इत्यादि दिया गया। लेबिकन अभी 81 लोगों का सामान रखा हुआ है। अभी भी टीबी विभाग द्वारा मरीजों को नहीं बुलाया गया जिसके कारण वितरण नहीं हो सका है। बांटे गए खाद्य सामग्री का भी राज्य के पोर्टल पर पूरा नहीं दिखाया जा रहा है। राष्ट्रीय परामर्शदाता ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद ललित कुमार को अभियान का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया। रेड क्रॉस सोसाइटी से सामंजस्य बना अभियान को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। विदित हो पिछले माह वर्ल्ड टीबी दिवस पर तत्कालीन डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा 70 लोगों को रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में तथा दूसरे दिन अनुमंडल अधिकारी पकड़ीदयाल द्वारा 30 को पकड़ीदयाल ,मधुबन में विधायक राणा रणधीर सिंह के साथ 30 यक्ष्मा रोगी व ढाका में अनुमंडल अधिकारी के समक्ष 43 रोगियों को पोषण आहार व फूड बास्केट का वितरण किया गया।