बीआरए बिहार विवि में विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थी सेवा केंद्र खोला जाएगा। यूजीसी के निर्देश के बाद विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सेवा केंद्र खुलने जा रहा है। इस सेंटर में विद्यार्थियों की मानसिक और शारीरिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस केंद्र में विद्यार्थियों के तनाव को भी काउंसिलिंग के माध्यम से दूर किया जाएगा। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि यूजीसी के निर्देश पर विवि प्रशासन अमल करेगा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों पर रहेगा विशेष ध्यान विद्यार्थी सेवा केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यूजीसी ने विश्वविद्यलायों को निर्देश दिया है कि इस सेंटर में ग्रामीण इलाके से विवि में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया जाए। ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों के अलावा दिव्यांग छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद उसे हल किया जाए। प्रोफेसर होंगे सेंटर के निदेशक सेंटर के निदेशक प्रोफेसर रैंक के शिक्षक होंगे। ये प्रोफेसर साइकोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन या सोशियोलॉजी विभाग के होंगे।
