राजकीय मध्य विद्यालय केसरिया कन्या के बच्चों ने नव शैक्षणिक सत्र में अब तक पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं होने व शुद्ध पेयजल के अभाव को लेकर एमडीएम खाने से इनकार कर दिया। हुआ यूँ कि प्रतिदिन की भांति आज रा म विद्यालय केसरिया कन्या में खाना बनाया गया। जैसे ही खाने के लिए बच्चों को कहा गया पहले से ही गोलबंद बच्चों ने एक स्वर से खाना खाने से इनकार कर दिया। शिक्षकों द्वारा जब इसका कारण पूछा गया तो बच्चों द्वारा बताया गया कि अप्रैल महीना बीत रहा है । अब तक हम छात्र- छात्राओं को पाठ्य पुस्तक मुहैया नहीं कराई गई है, जिससे पढाई में दिक्कत हो रही है। साथ ही शुद्ध पेयजल का भी अभाव है। बार बार पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ है। हालांकि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा काफी समझाने बुझाने पर जूनियर वर्ग के बच्चों को तो भोजन करा दिया गया।परन्तु सिनियर वर्ग के बच्चों द्वारा भोजन करने से साफ साफ इंकार कर दिया गया। वरीय शिक्षक ओम प्रकाश सिंह व प्रधान शिक्षक वासुदेव राम ने बताया कि शुद्ध पेयजल की कमी व पुस्तकों की अनुपलब्धता को लेकर बच्चों ने भोजन से इंकार किया। विद्यालय की प्रधानमंत्री चांदनी कुमारी ने बताया कि स्कूल में तीन तीन चापाकल है, परन्तु पानी पीने लायक नहीं है। मीना मंच की उपाध्यक्षा रिया कुमारी ने कहा कि समस्याओं को लेकर डीईओ संजय कुमार से भी अनुरोध कर चुके हैं। डीईओ ने समाधान का भरोसा भी दिया परंतु समाधान नहीं हुआ।
