जिले में संदिग्ध स्थिति में मौतों का सिलसिला पांच दिनों बाद थम गया है। बीते 24 घंटे में किसी की मौत की सूचना नहीं है। अब तक जिले में 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पुलिस प्रशासन ने 31 मौतों की पुष्टि की है। सदर अस्पताल में अभी एक बीमार का इलाज हो रहा है। वहीं, निजी अस्पतालों में नौ लोगों का इलाज हो रहा है। परिजनों का कहना है कि सभी की मौत शराब पीने के बाद हुई है। जिला प्रशासन के अनुसार, दस शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। बाकी शवों का परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही अंतिम संस्कार कर दिया। जिले के तुरकौलिया प्रखंड में सर्वाधिक 16, हरसिद्धि में दस व सुगौली में नौ और पहाड़पुर में छह लोगों की मौत हुई है। हरसिद्धि में सोनबरसा पंचायत के योगिया गांव निवासी मकुन मांझी(55) की मौत हो गयी। सभी मौतें चार प्रखंडों के पांच थाना क्षेत्रों में हुई है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र रघुनाथपुर, तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर व सुगौली से 26 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है। मुख्य शराब तस्करों की तलाश में एसआईटी छापेमारी कर रही है। जिलेभर में छापेमारी अभियान के दौरान शराब से जुड़े 183 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1816.65 लीटर देसी शराब, 51.97 विदेशी शराब, 66 लीटर ्िप्ररट व 2485 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की गयी है। अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर दी गयी। मंगलवार को उत्पाद पुलिस ने तुरकौलिया थाने के बहुरूपिया गांव में छापेमारी कर एक टाटा मैजिक गाड़ी से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब बरामद की। हालांकि, पुलिस को देख धंधेबाज मैजिक गाड़ी सहित शराब छोड़कर भागने में सफल रहे। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रहा है। इसी दौरान इंस्पेक्टर एकरामूल हक व सबइंस्पेक्टर मनीष सर्राफ के नेतृत्व में छापेमारी कर एक टाटा मैजिक गाड़ी से 1019 बोतल यानी करीब 306 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की गई।