इस वर्ष अधिक तापमान में एईएस का केस अधिक बढ़ने को लेकर डीएम ने समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में सीएस डॉ अंजनी कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण, एसीएमओ कुमार रंजीत राय ,डीपीएम ठाकुर वीर कुमार, डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा, डॉ परवेज,आरबीएस के डॉ मनीष कुमार यूनिसेफ से धर्मेंद्र कुमार, पिकू वार्ड प्रभारी डॉ पंकज कुमार,डॉ कुमार अमृतांशु आदि ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि आरबीएस की 42 वाहनों से गांव गांव घूम कर चमकी बुखार से बचाव के लिये प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इलाज के लिये प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर दो , अनमंडलीय स्तर पर 4 व जिला स्तर पर 12 बेड एईएस के लिये तैयार है। दवा भी है। ओआरएस भी आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बांटा जा रहा है। जानकारी डॉ मनीष कुमार ने दी। बताया कि हीट वेब चल रहा है। इससे बचाव को प्रचार प्रसार चल रहा है। बैठक में आईएमए अध्यक्ष से सहयोग की अपील की गयी। बचाव के कार्य में डाक्टर बचाव व उपचार का वीडियो बना प्रचार प्रसार कराएं।
