मथुरापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चिवटाहां के शिक्षक मोहम्मद सेराज आलम को पंचायत नियोजन ईकाई ने निलंबन कर दिया है। बीईओ आशा कुमारी के पत्र के आलोक में पंचायत नियोजन ईकाई ने करवाई की है।स्कूल के एचएम नेयाज अहमद ने सूचना दिया है कि शिक्षक सेराज को पुलिस 29 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके कारण वे विद्यालय से अनुपस्थित है। बीईओ ने लिखा है कि बिहार विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के आलोक में उनके खिलाफ करवाई किया जाय। मालूम हो कि शिक्षक सेराज के ग्रामीण कवलपुर में नरैन अनवर ने एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमे शिक्षक सेराज सहित दस लोगों पर मारपीट करने और रुपये छीनने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने 29 मार्च को शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।