फर्जी कागजात पर नौकरी कर रहे एक मिडिल स्कूल के शिक्षक पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी गोपाल कृष्ण ने तुरकौलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षक रामानंद कुमार हरसिद्धि के हरपुर राय के रामलखन प्रसाद के पुत्र है। जो वर्तमान में चरगाहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगत टोला मोहब्बत छपरा में पदस्थापित है। डीएसपी श्री कृष्ण ने एफआईआर में कहा है कि रामानंद कुमार के मैट्रिक के अंक पत्र का जांच बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना से जांच कराया गया। पाया गया कि वे परीक्षा में भाग ही नहीं लिए है। उनके द्वारा जमा कराई गई संस्कृत बोर्ड का अंक प्रमाण पत्र फर्जी है। श्री रामानंद की बहाली वर्ष 2006 में प्रखंड नियोजन इकाई ने किया था। उनकी पदस्थापना मिडिल स्कूल विशुनपुरवा में हुई थी। एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई है।
