स्कूलों में पठन-पाठन को प्राथमिकता देने व पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है। वे मंगलवार को राधाकृष्णन सभागार में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने शैक्षणिक स्थिति को बेहतर बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्हाेंने कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।बुधवारीय जांच में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा स्कूलों की जांच सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने डीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रारंभिक स्कूलों में खाद्यान्न का अभाव ना होने दें। एमडीएम सुचारू रूप से चलता रहे यह सुनिश्चित करना है। गर्मी को देखते हुए स्कूलाें में चापाकल हर हाल में क्रियाशील रखना है।प्रखंड स्तर पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस हर हाल में सुनिश्चित करना है। इस दौरान, सी डब्ल्यू जे सी, सेवांत लाभ की स्थिति ,लोक शिकायत, सेवा शिकायत निवारण, सूचना का अधिकार, शिक्षक नियोजन,जनता दरबार व मानवाधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षा हुई। वहीं, समग्र शिक्षा अंतर्गत पूर्वी चंपारण अंतर्गत विद्यालयों के प्रकार एवं संख्या , विद्यालय में नामांकन की स्थिति का जायजा लिया गया। जल जीवन हरियाली योजना , अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण से संबंधित विवरण, एसी, डीसी, यूसी से संबंधित प्रतिवेदन, भूमिहीन विद्यालयों पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्नयन बिहार कार्यक्रम की समीक्षा की गयी।