बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि परीक्षा में फेल विद्यार्थियों में से पांच फीसदी भी कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा नहीं देंगे। यह परीक्षा 26 अप्रैल से होने वाली है। बोर्ड की ओर से इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें आर्ट्स में अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, बिहार बोर्ड के निर्देश पर डीएम और डीईओ ने जिले में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। दो पालियों में होगी परीक्षा मोतिहारी। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 का आयोजन आगामी 26 अप्रैल से किया जाएगा। परीक्षा 6 मई तक संचालित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 930 बजे से अपराह्न 1245 बजे तक होगी। वहीं, द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 515 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में कुल 1584 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें, साइंस में 705, आर्ट्स में 817 व कॉमर्स में 62 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा कदाचारमुक्त परीक्षा लेने को लेकर निर्देश दिया गया है।