बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बीआरए बिहार विवि की वेबसाइट से सत्र 2019-22 का पार्ट-1 का रिजल्ट गायब है। विद्यार्थियों ने बताया कि पहले विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट दिख रहा था जो अब नहीं नजर आ रहा। रिजल्ट गायब होने से जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है वे परेशान हैं। कहना है कि रिजल्ट नहीं दिखने से पता नहीं चल रहा कि यह अपडेट है या नहीं। सत्र 2019-22 के पार्ट-1 के कई विद्यार्थी अपना पेंडिंग सुधरवाने के लिए कॉलेज से विवि तक चक्कर काट रहे हैं। विवि से जुड़े लोगों ने बताया कि सत्र 2018-21 के भी कई प्रमोटेड विद्यार्थियों को सत्र 2019-22 के पार्ट-1 की परीक्षा में शामिल कराया गया था। इन छात्रों की मार्क्सशीट अब तक कॉलेज में नहीं गई है। जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन की नुसजहत परवीन ने बताया कि सत्र 2018-21 की छात्रा है। पार्ट-1 में प्रमोट कर गई थी। इसके बाद सत्र 2019-22 के पार्ट-1 के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा दी थी। इस दौरान रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया। कॉलेज के साथ विवि में भी आवेदन जमा किया गया। लेकिन, रिजल्ट में सुधार हुआ या नहीं इसका नहीं पता चल रहा, क्योंकि ऑनलाइन रिजल्ट नहीं दिख रहा है। वहीं, एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर की छात्रा नेहा ने बताया कि उसका रिजल्ट भी पेंडिंग था। उसे सुधार के लिए आवेदन किया था।