मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा गांव में दहेज में पांच लाख रुपये व चार पहिये वाहन नहीं देने पर कमरा में कैद कर चार दिनों से खाना बंद कर दिया। विवाहिता किसी तरह पड़ोस के घर से मैके फोन की। मैके से लोग पहुंचे तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने कैद से मुक्त कराया। नुझेतारा के बयान पर पति समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है। आवेदन में उसने कहा कि 13 मई 2022 को उसकी शादी पतौरा के तबरेज आलम के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति, सास मुमताज बेगम व देवर लालबाबू दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर जान से मार देने की धमकी दी जाने लगी।