नैदानी के तहत निबन्धन नहीं करने पर अब होगी कानूनी कार्रवाई। इसको लेकर प्रथम चरण में शहर के 36 नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने की अनुमति सिविल सर्जन ने मोतिहारी चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवण पासवान को दे दी है। सूची में शहर के ख्याति प्राप्त डाक्टरो का नर्सिंग होम भी शामिल है। इसके अलावे कई ऐसे नर्सिंग होम है जो अभी हाल में खुला है और चल रहा है। बताते हैं कि जिला में संचालित करीब 160 नर्सिंग होम को नैदानी के तहत निबंधन कराने के लिए सीएस कार्यालय से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से भेजा गया था। बावजूद निबन्धन नहीं करने पर चिकित्सा प्रभारी के द्वारा डाक्टरो व नर्सिंग होम के नाम की सूची सीएस कार्यालय से भेजते हुए मार्ग दर्शन की मांग की गयी थी। बताते हैं कि सिविल सर्जन ने कार्रवाई करने का हरी झंडी दे दी है।चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवण पासवान ने सीएस का पत्र का हवाला देते हुए कहा कि जब निर्देश मिला है तो कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नैदानी के तहत जांच घरों की भी सूची तैयार की जा रही है। प्रथम फेज में 55 को नोटिस दी गयी है। 10 का जबाब आया गया है। बाकी पर कार्रवाई होना है। इसके अलावे अभी सौ सेअधिक जांच घर को नोटिस जा रहा है। सात दिन में जबाब मंगा गया है।