बढ़ते तापमान व पछुआ हवा से हीट वेब चल रहा है। इसका असर आम जीवन पर पड़ने लगा है। सर्दी, खांसी व बुखार जैसी बीमारी से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हैं। सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल में लोग इलाज के लिए आ रहे हैं। सदर अस्पताल में शुक्रवार को करीब सात सौ मरीज देखे गए जिसमें दो सौ से अधिक खांसी, सर्दी व बुखार से प्रभावित थे। इलाज कर रहे डॉक्टर कुमार अमृतांशु ने बताया कि जब से हीट वेब चला है सर्दी व बुखार से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। उनके अनुसार, सदर अस्पताल में दो सौ के करीब मरीज बुखार के आये थे। उन्हाेंने बताया कि यह एक वायरल बुखार है। तीन से पांच दिन में ठीक हो जाता है। सर्द गर्म के कारण हो रहा है। उन्हाेंने बताया कि धूप से बचने की जरूरत है। पानी का सेवन खूब करें। हो सके तो दिन में एक बार एलेक्टरल पाउडर पियें। पानी खूब पीना चाहिए। फ्रिज का पानी नहीं पीना है। खाली पेट भी नहीं रहना है। धूप में निकलने से पहले खूब पानी पीना है। अधिक देर धूप में नहीं रहना चाहिए। सिर पर गमछा या हेमलेट लगा कर ही बाहर निकलें। मधुमेह व ब्लड प्रेशर के रोगी को सावधानी बरतनी जरूरी है।