अध्यक्ष जिला जल व स्वच्छता समिति सह डीएम की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कार्य में प्रगति को लेकर पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई । डीएम सौरभ जोरवाल ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिले भर में स्वच्छता को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा की। उन्हाेंने ओडीएफ प्लस को लेकर सभी पंचायतों में मानक के अनुसार कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने शौचालय निर्माण व उपयोग पर विशेष आभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने समुदायिक स्वच्छता परिसर का रख रखाव सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। डीएम ने डबल्यूपीयू निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही उसके संचालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने वर्ष 23-24 में एसएलडबल्यूएम के लिए पंचायतों का चयन व सामग्री क्रय करने का निर्देश दिया। एसएएलडबल्यूएम के तहत ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर प्रथम चरण में 51 पंचायत व दूसरे चरण में 111 पंचायतों का चयन किया गया था। तृतीय चरण में शेष 234 पंचायतों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए चयन करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने गोवर्धन योजना व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन को लेकर निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर, सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक डीआरडीए मेधा कश्यप, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद , नगर आयुक्त शंभूशरण, डीपीओ आईसीडीएस, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी नितिन ुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार,जिला समन्वयक गौतम कुमार व जिला सलाहकार आदि उपस्थित थे।
