मोतिहारी नगर निगम सभागार में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान, डीएम शीर्षत कपिल अशोक को मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने विदाई दी। मौके पर मेयर प्रीति कुमारी ने शहर के विकास में डीएम के कार्यों को याद किया। उन्होंने गुलदस्ता व शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं, डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद ने भी अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। नगर आयुक्त ने अंग वस्त्र व गांधी जी की प्रतिमा डीएम को भेंट की। इस अवसर पर अन्य पार्षदों ने भी गुलदस्ता प्रदान किया। मौके पर डीएम ने सभी को धन्यवाद देते हुए शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने स्वच्छता को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें, स्वच्छता निरीक्षक, जमादार से लेकर सफाईकर्मी तक सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हाेंने नगर निगम के आय के आंतरिक स्रोत होल्डिंग टेक्स वसूली की चर्चा की। इसमें पार्षदों को भी सहयोग का आह्वान किया।
