भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम में एक निजी होटल के परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान किया जा रहा है। सांसद ने दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों को एक जगह लाये जाने पर विधायक सुनील मणि तिवारी सहित कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से निवेदन किया कि वे युवा पीढ़ी व बच्चों में संस्कृति व संस्कार कायम करने के लिए पुराने रीति रिवाज को पुन कायम करें।