मोतिहारी पर्यवेक्षण गृह में जघन्य अपराध के जुर्म मेें बंद आठ बाल बंदी इंटर व पांच बाल बंदी मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुये हैं। इंटर परीक्षा में जोशी कुमार,सुधीर कुमार,सुधाकांत कुमार, राजन कुमार,राहुल कुमार, अमित कुमार, रवि रंजन कुमार व उज्जवल कुमार इंटर में सफल हुये हैं।राजन, राहुल व रवि रंजन प्रथम श्रेणी व बाकि द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुएहैं। मैट्रिक में एक किशोर प्रथम श्रेणी व चार किशोर द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुये हैं। जानकरी पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक सुदर्शन शर्मा ने दी।