बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि तुरकौलिया में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने कोचिंग में घुसकर शिक्षक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। शिक्षक सुबोध कुमार यादव पहाड़पुर के सरैया खाप टोला के हैं। घटना के बाद साथियों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। शिक्षक ने थाने में आवेदन देकर ब्रह्मटोला गांव के पांच लोगों को आरोपित किया है। तुरकौलिया ब्रह्मटोला के सोनू कुमार, मनोज साह, धनंजय कुमार, ओम प्रकाश कुमार व प्रमोद प्रसाद को आरोपित बनाया गया है। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि वह तुरकौलिया बाजार में सीबीआई बैंक के पास साइंस कैम्पस में विज्ञान के शिक्षक हैं। 10 अप्रैल की देर रात सोनू कुमार कोचिंग कैम्पस में आया और बोला कि दो लाख रंगदारी नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। इतना कह कर वह चला गया। मंगलवार को वह पांच लोगों के साथ कोचिंग सेंटर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उनलोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे वे जख्मी हो गए और जान बचाकर रूम की तरफ भागे तो उनलोगों ने घेरकर मारपीट भी की। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। कड़ी कार्रवाई होगी।