एलएनडी कॉलेज में बीसीए डिपार्टमेंट द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के तहत विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरूण कुमार ने डिपार्टमेंटल सेमिनार के आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में बीसीए विभाग से पांच विद्यार्थियों का इंटर्नशिप के लिए एप्पी क्राउन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एसोसिएट डेवलपर पद पर चयन यहां के विद्यार्थियों में बढ़ते आत्मविश्वास का प्रतीक है। हम आत्मविश्वास का क्रय नहीं कर सकते, यह निरंतर कार्यों की गतिशीलता द्वारा अनुभव से ही प्राप्त किया जा सकता है। आत्मविश्वास रहने पर परेशानियों से लड़ने का साहस बना रहता है व परेशानियों से लड़ने पर आत्मविश्वास बना रहता है। बीसीए समन्वयक डॉ.पिनाकी लाहा के निर्देशन में सत्र 2019-22 के छठे व अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। उनके अनुसार इस सेमिनार के लिए कुल 50 अंकों के विभागीय सेमिनार में पेपर सबमिशन पर 10 अंक, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन पर 10 अंक, कंटेंट पर 10 अंक, कम्युनिकेशन पर 10 अंक व प्रश्नोत्तरी पर 10 अंक निर्धारित हैं।
