राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर, मोतिहारी नगर में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत तिथि भोजन का आयोजन किया गया। तिथि भोजन का आयोजन विद्यालय के सहायक शिक्षक अमरेश कुमार के द्वारा अपनी स्व. माता निर्मला सिन्हा की पुण्यतिथि व महावीर जयंती के उपलक्ष में किया गया। सहायक शिक्षक श्री कुमार द्वारा बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल का वितरण किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक कोषांग में कार्यरत शिक्षक अरुण कुमार द्वारा किया गया। मौके पर विद्यालय शिक्षा के समिति के अध्यक्ष राजकुमारी देवी , विद्यालय शिक्षा समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर के सभी सदस्य ,डीपीएम, पीएम पोषण योजना पूर्वी चंपारण शिवकुमार जिला साधन सेवी पीएम पोषण योजना किरण कुमारी , जितेंद्र कुमार प्रखंड साधन सेवी, पीएम पोषण योजना सच्चिदानंद सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी देहात राकेश मिश्रा आदि थे।