शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर कवायद शुरू हो गयी है। इसके तहत पहले छतौनी चौक से जानपुल चौक पर सड़कें चौड़ी कर डिवाइडर का निर्माण होगा। नगर थाने में सोमवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर बैठक हुई। जिसमें शॉर्ट टर्म व लॉंग टर्म प्लान भी बनाये गये। अध्यक्षता सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम ने की। छतौनी चौक से जानपुल चौक तक सड़कें चौड़ीकरण कर डिवाइडर का निर्माण कराया जायेगा। कई बिजली के खंभे सड़क पर ही अभी तक है उसे विभागीय स्तर पर नहीं हटाया गया है। बिजली विभाग के एसडीओ को पत्र भेजकर हटाने का निर्देश दिया गया। सड़क किनारे फुटपाथ का निर्माण होगा। ट्रैफिक डॺूटी में ट्रेंड सिपाहियों को लगायी जायेगी। स्टैंड में वाहन खड़ी नहीं करने पर जुर्माना वसूल किये जाएंगे। एसडीओ ने कहा कि शॉर्ट टर्म व लौंग टर्म प्लान बनाये जाएंगे। तत्काल शॉर्ट टर्म प्लान पर काम शुरु कर दिया जायेगा। लौंग टर्म का प्लान भी समय पर पूरा किया जायेगा। यह बैठक मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग ट्रस्ट के संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ मंजर नसीम की पहल पर डीएम के निर्देश पर की गयी थी। बैठक में एसडीओ के अलावा नगर निगम के अधिकारी शंभू शरण, डीटीओ, एमवीआई, छतौनी एसएचओ, नगर एसएचओ, बंजरिया के अलावा ट्रैफिक में काम करने वाले अधिकारी थे। इसको हटाना है मीना बाजार रिक्शा स्टैंड को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा। छतौनी सब्जी मंडी को मनरेगा पार्क में शिफ्ट करने की कवायद शुरु की जाये। मीना बाजार में रिक्शा स्टैंड व छतौनी में सब्जी मंडी जाम की गंभीर समस्या है। एनएच पर बने ओवरब्रिज एनएच पर तीन स्थानों पर ओवरब्रिज बनना आवश्यक है। छतौनी चौक, अवधेश चौक व बरियारपुर बाइपास जीरो माइल पर ओवरब्रिज बन जाने से ट्रैफिक समस्या पर काबू पाया जा सकता है।