कोविड संक्रमण के दौरान तीन साल में जिले में कुल 650 लोग कोरोना के गाल में समा गये। इसमें 501 मृतक के परिजनों को 20.84 करोड़ रुपये मुआवजा का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से किया गया। जबकि कोरोना से मृत 129 लोगों के लिए आवंटित 5.16 करोड़ रुपये सरेंडर किया गया है। वर्ष 2020 में मिले 92 आवेदन कोरोना के शुरूआती दौर में वर्ष 2020 में कोरोना से मृत 92 लोगों के आवेदन मुआवजा के लिए मिले थे। इसमें 65 लोगों के परिजनों को 2.60 करोड़ रुपये के मुआवजा का भुगतान किया गया है। जबकि 27 कोरोना मृतकों की 1 करोड़ 8 लाख रुपये सरेंडर किये गये हैं। वर्ष 2021-22 में कोरोना से मृत 464 लोगों के आवेदन मुआवजा भुगतान के लिए मिले थे। इसमें 386 कोरोना मृतक के परिजनों को 15.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। जबकि 78 कोरोना मृतकों के लिए आवंटित 3.12 करोड़ रुपये सरेंडर किये गये हैं। इस वर्ष कुल प्राप्त आवेदनों में 31 आवेदन रिजेक्ट किये गये हैं। कोरोने से मृत पांच लोगों को कोई ट्रेस नहीं मिला है। आवेदनों की जांच में 22 केस डुप्लीकेट पाया गया। जबकि 20 केस अन्य राज्य के थे।