मोतिहारी, बिहार। पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सड़क अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर किया है। उक्त गांव के सुरेंद्र कुमार, रामदेव राम, राजीव कुमार, अरुण कुमार व अशोक राम सहित अन्य ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बताया है कि सलेमपुर गांव के अनुसूचित जाति टोला से माइ स्थान तक जाने वाली सड़क के दोनों बगल गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर पूर्व में कई बार विवाद भी हो चुका है और मामले को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों ने आवेदन दिया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुआ। ग्रामीणों ने सड़क के अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है। सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन के आधार पर अतिक्रमणमुक्त कराने को कार्रवाई की जाएगी।