गर्मी दस्तक दे चुका है। गर्मी का मौसम धीरे धीरे रफ्तार पकड़ेगा। इस साल अधिक गर्मी पड़ने के आसार हैं। इसके बावजूद पीएचईडी के लगाए गये अधिकतर चापाकल खराब है। चापाकल की मरम्मत नहीं किया गया है। शहरी क्षेत्र में कई जगह चापाकल बंद पड़े हैं।लखौरा गद्दी चौक पर लगाया गया हैंड पंप डेड पड़ा है। पीएचईडी द्वारा मरम्मत दल का गठन किया गया है। इसमें एक मिस्त्री व दो हेल्पर हैं। चापाकल मरम्मत दल पीएचईडी द्वारा लगाए गये चापाकल की मरम्मत का कार्य करेगा। जिले में पीएचईडी के लगाए गये हैं 30 हजार चापाकल पीएचईडी के द्वारा जिले में करीब 30 हजार चापाकल लगाए गये हैं। चापाकल को चालू हालत में लाने के लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू की गयी है। पीएचईडी ने खोला कंट्रोल रूम चापाकल की मरम्मत को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मोतिहारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम कार्यरत है। जिसका दूरभाष नंबर 06252-233374 जारी किया गया है। इस नंबर पर खराब पड़े चापाकल के संबंध में जानकारी दी जा सकती
