टीबी मरीजों को गोद लेकर 6 महीने तक पौष्टिक आहार देने के लिये रेड क्रॉस ने अभियान चलाया है। एक कार्यक्रम कर करीब 247 टीबी के मरीजों को गोद लिया। डीएम के द्वारा डाक्टर व एनजीओ से टीबी मरीज को गोद लेने के आह्वान के बाद एक साथ अब कई हाथ उठने लगे हैं। मौके पर आईएमए अध्यक्ष व रेड क्रॉस के सदस्य डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि डीएम की अगुआई में टीबी मरीजों को गोद लेने का यह अभियान बिहार में प्रथम होगा। वे स्वयं 1100 से ज्यादा टीबी मरीजों का इलाज मुफ्त में अब तक किया है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी डॉक्टर पांच पांच टीबी मरीज को गोद लें। डीएम से मांग किया कि टीबी अस्प्ताल में टीबी मरीज के लिये 6 बेड बने। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन विभूति नारायण सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी रोटरी क्लब ओर नीमा भारत विकास परिषद अन्य एनजीओ के सहयोग से सभी टीबी मरीज को गोद लेगी। वरीय रेलवे स्टेशन मास्टर सह रेड क्रॉस के सदस्य दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि एक साथ 247 टीबी मरीज को गोद लिया गया है। यह बड़ी उपलब्धि है। गोद लेने के अभियान में रेलवे स्टाफ भी शामिल होंगे। टीबी मरीज़ों को निश्चय योजना के तहत पीएम ने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है।