इंटर परीक्षा 2023 के घोषित रिजल्ट में साइंस में मंगल सेमिनरी के अंकित कुमार 462 अंक के साथ जिला टॉप रहे हैं। आर्ट्स में डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज की मोनाली कुमारी व कॉमर्स में सिंहेश्वर सेमिनरी पताही की सब्बा नाज 450 अंक के साथ जिला टॉपर बनी हैं। साइंस में 452 अंक के साथ एमएस कॉलेज का तन्मय देव प्रसाद दूसरे स्थान पर व एलएनडी कॉलेज के रजत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। आर्ट्स में श्री गणेश महावीर उच्च विद्यालय रामगढ़वा के टींकू कुमार 459 अंक संग दूसरे स्थान पर रहे। उच्च विद्यालय हुसैनी के अंकेश कुमार व केटी कॉलेज की खुशी कुमारी 455 अंक संग तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में सिंघेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय पताही के दो छात्र-छात्राएं जिले में टॉप थ्री में है। विद्यालय की सबा नाज 450 अंक संग प्रथम स्थान पर व 448 अंक संग सूरज कुमार दूसरे स्थान पर रहे।
