रक्सौल शहर में अतिक्रमण के कारण सड़क पर लगी जाम सीमायी शहर रक्सौल इन दिनों अतिक्रमणकारियों के चंगुल में फंसा है। शहर के हर चौक चौराहों व बाजारों पर अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा रखा है। अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर दोनों किनारे ठेला व फुटपाथी शेडनुमा दुकान लगाया गया है। जिसके कारण रोज ब रोज जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पूर्व में प्रशासन द्वारा शहर के प्रधान पथ सहित बाजारों एवम चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाये जाने के कारण बहुत हद तक विराम सा लग गया था। कहां कहां है अतिक्रमण शहर के प्रधान पथ में सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर दोनों किनारे ठेला व फुटपाथी दुकान लगाए गए है। वहीं पोस्ट ऑफिस रोड, सब्जी मंडी, चावल बाजार, लोहा पट्टी, बैंक रोड, मीना बाजार, आश्रम रोड, नागा रोड सहित कौड़िहार चौक तथा कोइरिया टोला नहर चौक अतिक्रमण का शिकार है। कैसे होता है अतिक्रमणशहर के मेन रोड सहित अन्य बाजारों व सड़कों के दोनों किनारे ठेला ,फुटपाथी व शेडनुमा दुकान लगाकर अतिक्रम णकारियों ने कब्जा जमा रखा है। बनी रहती है जाम की समस्या शहर के प्रधान पथ सहित अन्य बाजारों में सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर फुटपाथी दुकान लगाये जाने और वाहनों के यत्र तत्र जमावड़े से घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे शहर के बाजारों व डंकन अस्पताल सहित सीमा पार नेपाल आने जाने वाले यात्रियों ,राहगीरों व देशी विदेशी पर्यटकों को आने जाने में कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। नियमों की हो रही अनदेखीसड़क की जमीन को अतिक्रमित कर फुटपाथी दुकान लगाने व वाहनों के यत्र तत्र जमावड़े पर प्रतिबंध है। जबकि शहर के मेन रोड सहित अन्य बाजारों समेत विभिन्न चौक चौराहों पर अवैध रूप से दर्जनों दुकान संचालित हो रहे है। लेकिन इसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है। इसके कारण कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण लोग परेशान है। कहते है ंअधिकारीसीओ विजय कुमार का कहना है कि शीघ्र नप प्रशासन से संपर्क स्थापित कर शहर को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा।