बीआरएबीयू में सत्र 2023-26 में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया एक मई से शुरू करने की तैयारी है। विवि प्रशासन ने दाखिले और कक्षा के लिए एडमिशन कैलेंडर तैयार किया है। इसे कुलपति के पास अनुमति के लिए भेजा जा रहा है। कैलेंडर के अनुसार स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन एक मई से लिया जाएगा। हालांकि डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह का कहना है कि एडमिशन कैलेंडर तैयार कर लिया गया है, लेकिन बिहार बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई परीक्षा का रिजल्ट निकलने के बाद ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इसे अभी टेंटेटिव ही माना जाएगा। एक महीने तक लिया जाएगा आवेदनस्नातक में नामांकन के लिए 1 से 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। इसके बाद सात जून से 14 जून के बीच पहली मेरिट लिस्ट का दाखिला होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट 20 जून को जारी होगी और 27 जून तक दाखिला होगा। तीसरी मेरिट लिस्ट चार जुलाई को जारी होगी और 11 जुलाई तक दाखिला लिया जाएगा। 25 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एक अगस्त से नये सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। नये सत्र से सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की तैयारीविवि में नये सत्र में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने पर काम चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पटना विवि में स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है, इसलिए अब बीआरएबीयू में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय से भी इसका निर्देश है।