दसवीं व बारहवीं 2023 के फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के लिए सीबीएसई बोर्ड के द्वारा पूरे देश में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीबीएसई पटना रीजन में टॉप 30 बेस्ट परफॉर्मर्स स्कूल में मोतिहारी शहर स्थित जीवन पब्लिक स्कूल ने भी अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस उपलब्धि के लिए सीबीएसई पटना रीजन के रिजनल ऑफिसर अरविंद कुमार मिश्रा ने विद्यालय के चेयरमैन जीवन प्रकाश व निदेशक स्वर्णिम श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विद्यालय के उपाध्यक्ष मनोज रंजन ने बताया कि हमारे विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं पढ़ाई में बेहतर करते आ रहे हैं।