टोपो लैंड की समस्या को लेकर सोनपुर विधायक ने विधानसभा में अपनी बात रखी सोनपुर---सोनपुर में टोपो लैंड की समस्या को लेकर सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने इसे गंभीरता से लेते हुए विधानसभा में गुरुवार को इस समस्या पर सवाल खड़ा किया है।उन्होंने सरकार को अवगत कराया की टोपोलैंड के जमीन का रजिस्ट्रेशन एवं म्यूटेशन सर्वे के नाम पर रोक दिया गया था। इस एरिया में पढ़ने वाले दियारा इलाके में किसानों गरीबों एवं छात्रों के साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों को इंदिरा आवास योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के साथ-साथ जमीन की कागजात के आधार पर मिलने वाले अन्य प्रमाण पत्र से बहुत बड़ी आबादी वंचित हो जा रही है। उन्होंने सदन को बताया की इन परिस्थितियों को देखते हुए माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जमीन का निबंधन तो शुरू हुआ लेकिन दाखिल खारिज का काम अभी भी नहीं हो रहा है इस कारण बहुत बड़ी जनसंख्या तमाम सुविधाओं से वंचित हो जा रही है। सोनपुर के दियारा इलाके के मात्र 7 पंचायत में ही 2772 इंदिरा आवास की दावेदारी वाले गरीब परेशान हो रहे हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि असर्वेक्षण भूमि के एरिया में कीतनी बड़ी आबादी तमाम सुविधाओं से वंचित हो रही है। उनके इस प्रश्न पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसका रिपोर्ट 2024 तक आ जाएगा इसके बाद ही इस मामले में कुछ किया जा सकता है।