जिला समस्तीपुर से संजीव कुमार बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी श्रोताओ को 15 अगस्त की शुभकामना देते है और बताते है कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है इसी दिन हमारा देश अंग्रेजो से आजाद हुवा था।इस दिन सभी राष्ट्रीय पर्व के रूप में मानते है और एक दुसरे को बधाई देते है साथ ही हमरे देश को आजादी देने में कुर्बान हुवे शहीदो को नमन करते है।
